Meri Ashiqui - Zarra Singh
पैगाम है प्यार का
पढ़ ले मेरी आशिकी
प्यार की प्रेम कहानी में
चाहत रहे तेरा ही
आज की तरह
रहे,
कल भी
तेरी हँसी में बसंत का
रंग झलकता है
तेरी बातों से ख्वाबों का
जहाँ महकता है
लिख दूँ तुझ पर
कोई अमर प्रेम कहानी
तेरे प्यार में दिल
कुछ ऐसा ही कहता है
पैगाम है प्यार का
पढ़ ले मेरी आशिकी
प्यार की प्रेम कहानी में
चाहत रहे तेरा ही
आज की तरह
रहे,
कल भी
तेरे आहट से ज़िंदगी
ज़िंदगी बन गई
बेरंग दुनिया में तेरी
रोशनी छा गई
चलूँ मैं तुझे संग लेकर
प्यार की राह में
हमसफ़र तू रहे
दिल में
चाहत आ गई
पैगाम है प्यार का
पढ़ ले मेरी आशिकी
प्यार की प्रेम कहानी में
चाहत रहे तेरा ही
आज की तरह
रहे,
कल भी
चलूँ मैं तुझे संग लेकर
प्यार की राह में
हमसफ़र तू रहे
दिल में
चाहत आ गई
पैगाम है प्यार का
पढ़ ले मेरी आशिकी
प्यार की प्रेम कहानी में
चाहत रहे तेरा ही
आज की तरह
रहे,
कल भी
कल भी